
बलरामपुर. 12 वी बोर्ड की परीक्षा में जिले में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली संगीता का जिला पंचायत उपाध्यक्ष धीरज सिंहदेव ने उत्साहवर्धन करते हुये मुंह मीठा कराया. इसके साथ ही धीरज सिंहदेव ने संगीता को उनके उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए, शुभकामनाएं दी.
बता दे की छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इसी महीने 10वी और 12वी कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित किये थे. वही जिलास्तर पर भी मेरिट लिस्ट जारी की गई. जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरदर में अध्ययनरत छात्रा संगीता प्रजापति ने 92.40 फीसदी अंक अर्जित करते हुए. जिले में दूसरा स्थान हासिल किया है. कला संकाय की छात्रा रही संगीता के पिता शिवलाल प्रजापति पेशे से कृषक है, और उनकी माता बिंदु प्रजापति गृहणी है.
जिला पंचायत उपाध्यक्ष धीरज सिंहदेव का कहना है कि ग्रामीण परिवेश की संगीता मेधावी छात्रा है, और अपनी मेहनत व लगन के दम पर उसने यह मुकाम हासिल की है. उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का माहौल घर से ही तैयार होता है. संगीता के परिजन शिक्षित है,जिसका लाभ संगीता को मिला है. जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने कहा कि आज के समय में अपने बच्चों के बेहतर भविष्य की तैयारियां पालकों को बच्चों के किशोरावस्था से शुरू कर देनी चाहिए. ताकि आगे चलकर उन्हें किसी कठिनाई का सामना ना करना पड़े.