छत्तीसगढ़ : शिक्षिका की चलती स्कूटी में लगी आग, स्कूल जाते समय हुई घटना

धमतरी। स्कूल जा रही शिक्षिका की स्कूटी में अचानक आग लग गई। गाड़ी को रोककर शिक्षिका ने जान बचा ली। शिक्षिका सरिता श्रीवास कुरुद की रहने वाली हैं।

घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि भैसमुंडी स्कूल में पदस्थ शिक्षिका सरिता श्रीवास आज कुरुद स्थित अपने घर से ड्यूटी पर स्कूल जा रही थीं। वे अपनी स्कूटी पर सवार थीं। वे घर से निकलकर कुहकुहा गांव के पास ही पहुंची थी, उनकी चलती स्कूटी में आग लग गई। जैसे ही शिक्षिका सरिता श्रीवास को आग लगने का आभास हुआ, उन्होंने तुरंत ब्रेक लगाकर स्कूटी रोकी और खुद को अलग किया। शिक्षिका ने अपनी जान तो बचा ली, लेकिन स्कूटी धू-धू करके पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग मुख्य सड़क के किनारे लगी थी, इसलिए काफी देर तक इस पूरी घटना को आने-जाने वाले भी देखते रहे। चलती गाड़ी में अचानक लगी आग की घटना को लोग कौतुहलवश भीड़ लगाकर देखते रहे।