CG की बेटी की MP में मौत: परिजनों का आरोप ससुराल वालों ने मारा, जांच के लिए कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

धमतरी. सोमवार को मराठा समाज बड़ी संख्या में एसपी कार्यालय और कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है।मराठा समाज की मांग है कि धमतरी की बेटी का मध्य प्रदेश के विदिशा में उसके ससुराल में मौत संदेहास्पद है जिसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाए।

img 20230313 wa00486699992225107496654

दरअसल मराठा समाज धमतरी ने कलेक्टर और एसपी को आवेदन देते हुए बताया कि मराठा समाज के सदस्य भीषम बाबर की पुत्री सुनैना की शादी बंटी नगर, हंसनाबाद, विदिसा (म.प्र.) निवासी जाधव परिवार में वर्ष 2014 में हुई थी। 25 फरवरी 2023 को संदेहास्पद परिस्थिति में सुनैना की मौत की सुचना धमतरी में मायके पक्ष को प्राप्त हुई। उसकी मृत्यु दोपहर 11 बजे होने का समाचार मोबाईल के माध्यम से प्राप्त हुआ।

img 20230313 wa00493706254958016800785

परिवारजनों द्वारा यह जानकारी प्राप्त हो रही है कि उसके पति और सास द्वारा विगत कुछ समय से सुनैना जाधव को दहेज एवं पुत्र न होने के कारण मानसिक एवं शारिरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था एवं मारपीट भी की जाती थी।मृतिका के परिजनों का कहना है कि सुनैना के पति और उसका परिवार राजकरण एवं पैसे वाले है वो अपने प्रभाव का इस्तेमाल केस की सच्चाई को दबाने एवं मामले को रफादफा करने के प्रयास में है। सुनैना की मौत संदेहास्पद है उसकी जांच की जाए।

img 20230313 wa00502649420327137476692

बताया गया कि पिछले दिनों सुनैना के माता-पिता समेत धमतरी मराठा समाज विदिशा मध्य प्रदेश जाकर वहां के प्रशासन से जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की थी।

सोमवार को धमतरी में मराठा समाज एसपी और कलेक्टर दफ्तर पहुंचकर सुनैना को न्याय दिलाने की मांग की है। इसके साथ ही ससुराल पक्ष वालों पर प्रताड़ना का आरोप भी परिवार वालों ने लगाया है। प्रशासन से सुनैना की मौत की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की गई है।