छत्तीसगढ़ में पशुओं के साथ क्रूरता, खेत चरने पर भैंस और दो बछड़ों पर डाला एसिड, काटने की दी धमकी



धमतरी। जिले के कुरूद थाना क्षेत्र के ग्राम कोंडापार निवासी परसराम मारकंडे गाय-भैंस पाल रखा है। 12 अगस्त को तबेला का दरवाजा बंद न होने के कारण एक भैंस और उसके दो बछड़े तबेले से निकलकर कुंदन साहू के खेत में चले गए। शाम को कुंदन साहू अपनी मोटरसाइकिल से जानवरों को दौड़ाते हुए परसराम के घर के सामने लाया और अपने पास रखे एसिड को एक भैंस एवं दो बछड़ों पर डाल दिया।

इस क्रूरतापूर्वक कार्य के बाद उसने धमकी दी कि अगर दोबारा जानवर मेरे खेत में गए तो टंगिया से काट दूंगा। एसिड से तीनों मवेशियों की चमड़ी उखड़ गई है। जानवर ठीक से चल फिर नही पा रहे है। रिपोर्ट पर पुलिस ने जानवरों को निरूपयोगी बनाने के आरोप में धारा 329 के तहत आरोपित कुंदन साहू के विरूद्ध अपराध दर्ज किया है।

इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। निरीह पशु पर इस तरह की क्रूरता से लोग आरोपित के प्रति आक्रोशित हैं। पुलिस का कहना है कि घटना की विवेचना की जा रही है। शीघ्र ही आरोपित की गिरफ्तारी का जाएगी।