बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान केंद्र शिफ्ट करना कोई नई बात नही है..ऐसा सुरक्षा के लिहाज से किया गया है .और सरगुजा संसदीय क्षेत्र में भी चुनचुना पुनदाग के मतदान केंद्रों को बन्दरचुवा में शिफ्ट किया गया है..आज तीसरे चरण के चुनाव को लेकर अधिकारियों से समीक्षा बैठक ली है..आवश्यक दिशा निर्देश दिए है..सुरक्षा के लिहाज से जिले के 97 मतदान केंद्रों में वेब कनेक्टिविटी के साथ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है..जिसका डिस्प्ले कलेक्टर अपने चैम्बर में बैठकर देख सकेंगे.. इसके अलावा छत्तीसगढ़ -झारखण्ड बार्डर पर सीसीटीवी के जरिये निगरानी की जा रही है!..यह कहना था..राज्य के नक्सल ऑपरेशन के पुलिस महानिदेशक (डी.जी.) गिरधारी लाल नायक का..जो आज बलरामपुर के दौरे पर पहुँचे थे..
दरअसल राज्य में लोकसभा के लिए दो चरणों मे मतदान होने के बाद अब निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से लेकर पुलिस अधिकारियों का ध्यान तीसरे चरण के मतदान पर है..और यही वजह है कि कल बलरामपुर प्रवास पर राज्य के मुख्यनिर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू की 6 सदस्यीय टीम बलरामपुर पहुँची थी..और आज पुलिस महानिदेशक नक्सल ऑपरेशन गिरधारी लाल नायक ने चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के लिहाज से जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर संजीव कुमार झा,पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा की मौजूदगी में सीआरपीएफ और पुलिस अधिकारियों की बैठक ली..इस दौरान श्री नायक ने पुलिस विभाग द्वारा चुनाव को लेकर तैयार की गई..सीआरपीएफ -पुलिस मार्गदर्शिका का विमोचन किया..जिसमे मतदान केंद्रों और सेक्टर अधिकारियों से लेकर जिले के मैप के साथ ही पूर्व में हुए नक्सली घटनकर्मो को दर्शाया गया है.
वही इस मौके पर नक्सल आपरेशन डीएसपी रितेश चौधरी,कुसमी एसडीओपी मनोज तिर्की,वाड्रफनगर एसडीओपी जायसवाल ,सामरी टीआई राजेश खलको,चांदो टीआई रूपेश कुंतल एक्का,बलरामपुर टीआई उमेश बघेल ,चुनाव सेल प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ठाकुर समेत सीआरपीएफ के अधिकारी उपस्थित थे..