दंतेवाड़ा ..विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा ने भाजपा प्रत्याशी ओजस्वी मण्डावी से 11331 मतों के अंतर से जीत दर्ज की है..जिसकी औपचारिक घोषणा इन पंक्तियों के लिखे जाने तक नही की गई है..वही आज सुबह मतगणना शुरू होने के बाद से मिल रहे रुझानों में देवती कर्मा बढ़त बनाई हुई थी..और अब जीत दर्ज भी कर ली है..देवती कर्मा इस सीट पर दोबारा काबिज हुई है..और अब राज्य में कांग्रेस के पाले में सीटों की संख्या 68 पर बरकरार है..जिसके बाद कांग्रेस कार्यालय में जश्न का माहौल है..और पार्टी के बड़े नेताओं की भी दंतेवाड़ा पहुँचने की संभावना है..
बतौर प्रदेश अध्यक्ष की भूमिका में मोहन मरकाम के लिए यह पहला चुनाव था..और अधिसूचना जारी होते ही अपने समर्थकों समेत मोहन मरकाम दंतेवाड़ा क्षेत्र में ही डेरा जमाए हुए थे..
बता दे कि पति की शहादत के बाद देवती कर्मा ने वर्ष 2013 में कांग्रेस की टिकट पर पहला विधानसभा चुनाव लड़ा था..और भाजपा के भीमा मण्डावी को हराकर वे विधानसभा पहुचने में कामयाब रही थी..लेकिन वर्ष 2018 के चुनाव में वे भाजपा प्रत्याशी भीमा मण्डावी से चुनाव हार गई थी..
वही वर्ष 2019 जनवरी में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान नक्सलियों ने भाजपा विधायक भीमा मण्डावी की हत्या कर दी थी..जिसके बाद से यह सीट रिक्त हो गया था..और उपचुनाव में कांग्रेस ने देवती कर्मा तथा भाजपा ने दिवंगत नेता भीमा मण्डावी की पत्नी ओजस्वी मण्डावी को चुनाव मैदान में उतारा था..