सुकमा..प्रदेश के दुर्ग जिले में डेंगू के कहर के बाद अब नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में भी डेंगू का प्रकोप देखने को मिल रहा है..जिले में डेंगू से पीड़ित 17 मरीजो की पुष्टि होने के बाद अब हड़कम्प मच गया है.वही डेंगू से प्रभावित क्षेत्र में विशेषज्ञ डाक्टरो की टीम पहुँची हुई है..
दरअसल सुकमा जिले के कोंटा में थाना पारा और ओड़िया पारा में डेंगू मलेरिया से 17 मरीज मिले है..जिनका उपचार स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है..यही नही स्वास्थ्य अमले ने अभियान चलाते हुए कोंटा में दवा का छिड़काव किया है..और स्थानीय प्रशासन की पहल पर जिला अस्पताल से विशेषज्ञ डाक्टरो की टीम कोंटा भेजी गई है..हालांकि डेंगू मलेरिया से पीड़ित मरीजों की हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है..
वही स्थानीय प्रशासन ने डेंगू मलेरिया से निपटने हर सम्भव उपाय करने का दावा किया है..और डेंगू की रोकथाम के लिए तैयारी पूरी कर लिए जाने की बात कही है!..