छत्तीसगढ़ : कांग्रेस विधायक के ख़िलाफ़ FIR दर्ज करने की मांग.. BJP ने लगाए ये गंभीर आरोप.. पढ़िए पूरा मामला!..

राजनांदगांव. जिले में कांग्रेसी विधायक इंदर साह मंडावी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है. मांग को लेकर बीजेपी के जिलाध्यक्ष व पूर्व सांसद मधुसूदन यादव और कार्यकर्ता सोमवार को एसपी ऑफिस पहुंचे. कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगे लॉकडाउन में कांंग्रेस विधायक इंदर साह पर सभा लेने और समाग्री बांटने का आरोप लगा है.

राजनांदगांव के मोहला मानपुर विधायक इंदर साह मंडावी पर बीजेपी ने आरोप लगाया है. कि उन्होंने धारा 144 लागू होने के बाद भी भीड़ इकट्ठा कर सभा की और समाग्री बांटी. राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडे के एफआईआर करने की मांग के बाद अब बीजेपी जिला अध्यक्ष व पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने भी पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर विधायक मंडावी के खिलाफ राष्ट्रीय आपदा कानून के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है.

विधायक इंदर साह मंडावी पर बीजेपी ने आरोप लगाया कि उन्होने 9 अप्रैल को अपने विधानसभा क्षेत्र में राशन सामग्री बांटी और सभा भी की. भरीटोला क्षेत्र के साथ ही आंधी और कुछ अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में सभा की शक्ल में लोगों से मुलाकात करने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने का आरोप है. बीजेपी के जिलाध्यक्ष व पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने इंदर साह मंडावी के इस तरह भीड़ जुटाने और सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने को लेकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यदि एफआईआर दर्ज नहीं होगी तो बीजेपी आंदोलन करेगी.