कांकेर. आंधी एवं आकाशीय बिजली गिरने के चलते दो लोगों की हुई मौत हो गई है. बारिश होने से मछ्ली पकड़ने के चलते बीती रात को यह हादसा हुआ. यह मामला कोरर थाना क्षेत्र के तेलावट गांव का है.
जानकारी के बीती रात कोरर क्षेत्र में तेज बारिश और आंधी चली थी. बारिश के कारण मछलियों के लालच में दो ग्रामीण नदी की ओर गए जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने के कारण दोनों की मृत्यु हो गई.
बिजली गिरने की स्थिति में इन बातों का रखना चाहिए ध्यान..
- अगर किसी पर बिजली गिर जाए, तो फ़ौरन डॉक्टर की मदद माँगे. ऐसे लोगों को छूने से आपको कोई नुकसान नहीं पहुँचेगा.
- अगर किसी पर बिजली गिरी है तो फ़ौरन उनकी नब्ज़ जाँचे और अगर आप प्रथम उपचार देना जानते हैं तो ज़रूर दें. बिजली गिरने से अकसर दो जगहों पर जलने की आशंका रहती है- वो जगह जहाँ से बिजली का झटका शरीर में प्रवेश किया और जिस जगह से उसका निकास हुआ जैसे पैर के तलवे.
- ऐसा भी हो सकता है कि बिजली गिरने से व्यक्ति की हड्डियाँ टूट गई हों या उसे सुनना या दिखाई देना बंद हो गया हो. इसकी जाँच करें.
- बिजली गिरने के बाद तुरंत बाहर न निकलें. अधिकाशं मौतें तुफ़ान गुज़र जाने के 30 मिनट बाद तक बिजली गिरने से होती हैं.