
अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। मानसिक रूप से अस्वस्थ एक युवक 11 हजार वोल्ट के बिजली पोल पर चढ़ गया और करंट की चपेट में आकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना लखनपुर क्षेत्र के ग्राम बेलदगी तुरिया पारा में शुक्रवार सुबह सामने आई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान भानु पावले (25 वर्ष), निवासी ग्राम ईरगवा, थाना दरिमा के रूप में हुई है। युवक बीते छह महीनों से मानसिक रूप से अस्वस्थ था और परिजन उसका इलाज झाड़-फूंक से करा रहे थे।
इलाज के लिए लाए थे गांव, रात को वैद्य के पास छोड़ा
15 मई की शाम मृतक के परिजन उसे झाड़-फूंक के लिए ग्राम केवरी स्थित एक वैद्य के पास लाए थे। लेकिन भानु घर जाने को तैयार नहीं हुआ, जिसके चलते परिजन उसे वैद्य के पास छोड़कर रात में घर लौट गए और अगले दिन सुबह लेने आने का निर्णय लिया।
सुबह पोल पर चढ़ा और करंट की चपेट में आया
16 मई की सुबह जब परिजन भानु को लेने पहुंचे तो वह उन्हें देखकर अचानक वहां से भाग गया। वह ग्राम बेलदगी तुरिया पारा पहुंचा और सड़क किनारे स्थित 11 हजार केवी के बिजली पोल पर चढ़ गया। ऊपर चढ़ते ही उसने विद्युत प्रवाहित तार को छू लिया जिससे तेज झटका लगते ही वह नीचे गिर पड़ा।
अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
घटना के बाद परिजनों ने तत्काल उसे लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर लखनपुर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बाद में शव परिजनों को सौंप दिया गया। लखनपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।