आपसी विवाद में चाकू से जानलेवा हमला… एक नाबालिग समेत 07 गिरफ्तार

थाना मुजगहन क्षेत्रांतर्गत बोरियाकला हाऊसिंग बोर्ड कालोनी निवासी विनेश शेन्दे्र की हत्या करने की नियत से मारे थे चाकू

आपसी विवाद बना जानलेवा हमला का कारण

• चाकू मारने से विनेश शेन्द्रे हो गया था गंभीर रूप से घायल

सभी आरोपी/अपचारी है आदतन अपराधी जो कई मामलों में अनेकों बार रह चुके है जेल निरूद्ध

आरोपियों/अपचारी के विरूद्ध थाना मुजगहन में अपराध क्रमांक 114/20 धारा 307, 323, 34 भादवि. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध

रायपुर। दिनेश शेन्द्रे ने थाना मुजगहन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह बोरियाकला हाऊसिंग बोर्ड में रहता है। वह दिनांक 07.07.2020 की करीब 09ः00 बजे कालोनी के सामने डाॅ फुले क्लििनक के पास छोटा भाई विनेश शेन्द्रे, रवि, रोशन एवं अनिल खड़े होकर बात कर रहे थे। तभी कालोनी के पंकज तिवारी के साथ वाद विवाद हुआ था। जिसे रवि व रोशन समझा कर घर जाने बोले तो पंकज अपने घर चला गया था। इसके बाद करीब 02 घंटे बाद पंकज तिवारी अपने साथी विनय शर्मा, राजा शर्मा तथा सलमान गिड्डी को बुलाकर आया व रोड़ पर खड़े होकर रवि तांडी को आवाज देकर बुलाया, तो रवि तांड़ी अपने घर से निकल कर रोड पर पहुंचा, तो पंकज तिवारी अपने साथियों के साथ हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा।

जिसे देख दिनेश का छोटा भाई विनेश दौड़ कर बीच बचाव करने लगा, तो उक्त चारों लड़के रवि को छोडकर दिनेश के छोटे भाई को एक राय होकर विनेश की हत्या करने की नियत से चाकू तथा हाथ मुक्का से मारपीट कर चोट पहुंचाये। दिनेश के भाई के पेट में चाकू से चोट लगने से घाव होकर अतड़ी बाहर निकल आयी। जिसे तत्काल दिनेश उठाया। इसी दौरान पंकज एवं उसके साथी वहां से भाग गये। दिनेश ने तत्काल 108 वाहन को बुलाकर अपने भाई को ईलाज हेतु अस्पताल लाकर भर्ती कराया।

जिसपर आरोपियों के विरूद्ध थाना मुजगहन में अपराध क्रमांक 114/20 धारा 307, 323, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय अजय कुमार यादव द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती एवं थाना प्रभारी मुजगहन को आरोपियों की पतासाजी कर उनकी गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया जाकर आरोपियों की पतासाजी प्रारंभ की गयी। टीम द्वारा आरोपियों के छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड़ कार्यवाही करते हुये अंततः प्रकरण में 06 आरोपी एवं 01 अपचारी बालक सहित कुल 07 को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। आरोपियों/अपचारी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त किया गया है। आरोपियों/अपचारी को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी

  1. सलमान गिड्डी पिता मोह0 हुसैन उम्र 26 साल निवासी तरूण नगर लोधीपारा शंकर नगर सिविल
    लाईन रायपुर।
  2. साहिल शेख पिता गफ्फार शेख उम्र 20 साल निवासी नवभारत प्रेस के पीछे मौदहापारा रायपुर।
  3. भीष्म नारायण शर्मा पिता कौशल कुमार शर्मा उम्र 30 साल निवासी ग्राम तूता थाना अभनपुर
    रायपुर।
  4. नितई मण्डल पिता नरेन्द्र मण्डल उम्र 24 साल निवासी माना कैम्प रायपुर।
  5. सैय्यद नासिर पिता सैय्यद शफीक अली उम्र 26 साल निवासी खम्हारडीह रायपुर।
  6. संतोष ध्रुव उर्फ गौरव पिता दशरथ ध्रुव उम्र 27 साल निवासी लोधीपारा मोवा पंडरी रायपुर।
  7. एक अपचारी बालक ।