मरवाही चुनाव. अमित जोगी ने निर्वाचन आयोग से शिकायत कर की मांग. कहा कांग्रेस के लिए काम कर रहे हैं ये अधिकारी

Random Image

मरवाही .. मरवाही उप चुनाव मे जोगी परिवार के साथ हो रही अप्रत्याशित घटनाओं पर विराम नही लग रहा है. जिसको लेकर जेसीसी जे के अध्यक्ष अमित जोगी ने चुनाव आयोग से की शिकायत की है. अपनी शिकायत मे अमित जोगी ने निर्वाचन पर्यवेक्षक जय सिंह को हटाए जाने की मांग की है.

दरअसल जोगी के मुताबिक निर्वाचन पर्यवेक्षक जयसिंह ने जनता कांग्रेस न्याय यात्रा को संगठित अपराध की श्रेणी में बताया था. निर्वाचन पर्यवेक्षक जयसिंह अग्रवाल पर कांग्रेस के समर्थन में काम करने का भी अमित जोगी ने आरोप लगाया है..

राजनैतिक प्रलय के दौर से गुजर रहे जोगी परिवार और उन पर लगातार हो रही कार्यवाही आज प्रदेश का सबसे बडा राजनैतिक मुद्दा बन गई है. लिहाजा अमित ने आयोग को पत्र लिखकर कहा है कि जय सिंह के रहते मरवाही में निष्पक्ष चुनाव असम्भव है..

इतिहास में पहली बार निर्वाचन आयोग का पर्यवेक्षक मान्यता प्राप्त दल को चुनाव प्रचार में भाग लेने से रोक रहे हैं.. न्याय यात्रा को संगठित अपराध कहके जय सिंह मुख्यमंत्री की भाषा बोल रहे हैं. यदि जय सिंह को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) के प्रचार पर प्रतिबंध लगाना है तो बाकी दलों पर क्यों नहीं।