Death of Tiger: कोरिया। छत्तीसगढ़ के गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान में शुक्रवार शाम एक बाघ का शव मिलने से वन विभाग की टीम में खलबली मच गई। बाघ का शव भरतपुर-सोनहत वन परिक्षेत्र में मिला है। घटना का खुलासा उस समय हुआ जब सोहनत क्षेत्र के कुछ ग्रामीणों ने देवशील कटवार के पास नदी के किनारे रेत में एक बाघ का शव देखा। बाघ को देखकर पहले तो शुरुआत में ग्रामीण घबरा गये, लेकिन जब बहुत देर तक बाघ ने कोई हलचल नहीं की तो उन्होंने देखा कि बाघ की मौत हो गई है। जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने वन विभाग की टीम को दी।
बाघ के शव का निरीक्षण कर रही है टीम
बाघ के मौत की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बाघ के शव का निरीक्षण शुरू किया। फिलहाल बाघ की मौत के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है, और इसकी जांच जारी है। वन विभाग की टीम बाघ के शव को घटना स्थल से हटाकर अपने साथ लेकर गई है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस बात का खुलासा होगा की बाध की मौत कैसे हुई है।
हाल ही में शिकार करते दिखा था बाघ
आपको बता दें कि गुरु घासीदास नेशनल पार्क में बाघों की मौजूदगी आम बात है। हाल ही में इस नेशनल पार्क में बाघों की आमद भी बढ़ी है। बताया जा रहा है कि करीब 10 दिन पहले बैकुंठपुर वन परिक्षेत्र में एक बाघ को देखा गया था, जिसने दो भैंसों का शिकार भी किया था। इस शिकार के दौरान बाघ का एक वीडियो भी वन विभाग के ट्रैप कैमरे में कैद हो गया था, जिसमें बाघ शिकार करते और मांस खाते हुए दिखाई दिया था।
मौके पर पहुंची एक्सपर्ट की टीम
वन का शव मिलने के बाद वन विभाग की टीम में हड़कंप मच गया है। बाघ की मौत का खुलासा नहीं हुआ है। वन विभाग की टीम बाघ के मौत की जांच कर रही है। मौत की जांच करने के लिए विशेषज्ञों की एक टीम घटना स्थल पर इसकी जांच में जुट है। आशंका जताई जा रही है कि बाघ का किसी ने शिकार किया। हालांकि बाघ के शरीर में किसी तरह के निशान नहीं मिले हैं। वन विभाग की टीम ने कहा कि मौत के कारणों का खुलासा होने के बाद जानकारी दी जाएगी।
BSNL के 130 दिन वाले सस्ते रिचार्ज ने मचाई धूम; देखते रह गए Jio, Airtel, Voda