दन्तेवाड़ा. जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है. सीआरपीएफ का जवान कोरोना संक्रमित पाया गया है. कलेक्टर दीपक सोनी ने पुष्टि की है. प्रारंभिक जानकारी अनुसार जावंगा एजुकेशन सिटी में बनाए गए आस्था गुरुकुल क्वारेंटाइन सेंटर में यह जवान क्वारेंटाइन था. जानकारी के अनुसार यह 231 बटालियन का है. जवान की कुरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के पश्चात इसे डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है. इसके बाद अब हम दंतेवाड़ा जिले में कुल 4 कोरोना पॉजिटिव केस मौजूद है.