
अम्बिकापुर। सरगुजा जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे आम जनता के मन में भय व्याप्त है। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब पुलिसकर्मियों के घर भी सुरक्षित नहीं रहे। ताजा मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है, जहां अज्ञात चोरों ने पुलिसकर्मी के घर से एके-47 राइफल और 90 राउंड जिंदा कारतूस की चोरी कर ली। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
पुलिसकर्मी के घर से एके-47 और कारतूस चोरी
गांधीनगर थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर स्थित गांधी चौक के पास आरक्षक आशीष तिर्की का घर है। वह बलरामपुर जिले के जिला पंचायत CEO का गनमैन है। बीती रात अज्ञात चोरों ने उनके घर में सेंध लगाई और एके-47 राइफल के साथ 90 राउंड जिंदा कारतूस लेकर फरार हो गए।
सोना-चांदी के जेवरात पर भी किया हाथ साफ
चोरों ने केवल हथियार ही नहीं, बल्कि घर में रखे कीमती सोना-चांदी के जेवरात पर भी हाथ साफ कर दिया। यह वारदात पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है। सवाल यह उठता है कि जब एक पुलिसकर्मी का घर ही सुरक्षित नहीं है, तो आम जनता की सुरक्षा का क्या होगा?
पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल
अम्बिकापुर में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाएं यह साबित कर रही हैं कि अपराधियों को कानून का कोई डर नहीं है। चोरी, लूट और अन्य संगीन अपराधों में हो रही बढ़ोतरी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही है। लोगों का कहना है कि पुलिस केवल खानापूर्ति कर रही है और असल अपराधियों तक पहुंचने में नाकाम साबित हो रही है।
इसे भी पढ़ें –
वक़्फ़ संशोधन बिल: देश में पारदर्शिता और न्याय सुनिश्चित करेगा- डिप्टी सीएम विजय शर्मा
Maruti Suzuki की सभी कारें अब मिलेंगी महंगी, Grand Vitara का दाम ₹62,000 बढ़ाया, जानें डिटेल