New Profile Registration In Vyapam: छत्तीसगढ़ प्रदेश द्वारा किसी भी नौकरी या प्रवेश परीक्षा के लिए एक बोर्ड का गठन किया गया हैं। इसका नाम छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल हैं।इसे शॉर्ट रूप में व्यापम (Vyapam) कहते हैं। इसका काम राज्य में निकली भर्ती परीक्षा या किसी शैक्षणिक संस्था में एडमिशन के लिए परीक्षा की आयोजन करना होता हैं। इसके साथ ही, अभ्यर्थी को फॉर्म भरना, एडमिट कार्ड डाउनलोड करना, मॉडल आंसर जारी करना, रिजल्ट जारी करना इत्यादि के समस्त जानकारी उपलब्ध कराई जाता हैं। व्यापम का एक vyapam.cgstate.gov.in ऑफिशल वेबसाइट हैं। जिसके माध्यम से किसी भारतीय परीक्षा या किसी शैक्षणिक संस्था में एडमिशन के लिए परीक्षा का फॉर्म भरने से लेकर रिज़ल्ट देखने तक का प्रोसेस कर सकते हैं।
व्यापम द्वारा किसी भी नौकरी या किसी भी शैक्षणिक संस्था में एडमिशन परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए पहले खुद का प्रोफाइल (रजिस्ट्रेशन, पंजीकरण) बनाना पड़ता हैं। प्रोफाइल बनाने के बाद अपना आईडी पासवर्ड से लॉगिन करके किसी भी फॉर्म को आसानी से भर सकते हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे व्यापम के साइट पर अपना रजिस्ट्रेशन पंजीकरण फार्म भरे।
इसके लिए सबसे पहले व्यापम के http://vyapam.cgstate.gov.in वेबसाइट पर जाएं। होम पेज पर Registration (Profile Registration) वाला विकल्प दिख जाएगा। प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। क्लिक करते ही एक नया विंडोज आपके मोबाइल फोन या पीसी स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगा। इसके बाद आपको New Registration विकल्प पर टैब्स करना होगा।
New Registration करते समय से इन बातों को ध्यान से भरे –
01. मोबाइल नंबर वेरीफिकेशन (Mobile Number Verification) करें।
02. First Name Middle Name And Last Name (पहला नाम, मध्यम नाम और आख़िरी नाम) अंग्रेजी के कैपिटल अक्षर में ही लिखें।
03. पासवर्ड क्रिएट (Create Password) करें इसके बाद पासवर्ड कंफर्म (Password Confirmed) करें।
04. इसके बाद बेसिक इनफार्मेशन (Basic Information) डालें।
05. Relative’s Type जैसे की Mother/Father/Husband में किसी एक को सेलेक्ट करें और जिनका नाम आप सेलेक्ट किए हैं उनसे आपका क्या संबंध है डाल दें।
06. अपना Gender डालें। Date Of Birth 10वीं कक्षा के अंकसूची के अनुसार ही डालें।
07. Domicile of Chhattisgarh यदि आप छत्तीसगढ़ के निवासी हैं, तो Yes अन्यथा No को सेलेक्ट कर दें। Family Yearly Income दर्ज करें।
08. स्वयं का फोटो 40 KB से 60 KB के बीच में Resize करके अपलोड करें। साथ में खुद का हस्ताक्षर (Signature) का फोटो भी 40KB से 60 KB के बीच में Resize करके अपलोड करें।
09. You Are A Person With Disability (PWD) में क्या आप दिव्यांग वर्ग से संबंधित हैं Yes या No सेलेक्ट करें। Other information में आप नागरिकता चयन करें। अपना कैटेगरी Category (Caste) सेलेक्ट करें। जिला का नाम District Name सेलेक्ट करें। Marital Status सेलेक्ट करें।
10. सबसे जरूरी हैं Email Id डालना। यदि आपके पास ईमेल आईडी नहीं है तो जरूर बना लें। और दर्ज करें। क्योंकि पोस्ट ऑफिस के माध्यम से एडमिट कार्ड या कोई भी जरूरी जानकारी नहीं भेजी जाएगी। मतलब ईमेल आईडी के माध्यम से ही भेजा जाएगा।
11. प्रेजेंट ऐड्रेस (Present Address) -कैंडीडेट्स अपना डाक का पता को House Number में मकान नंबर(यदि हो तो) Street Name में सड़क/मोहल्ला का नाम, City/Village में शहर या गांव का नाम, State में राज्य का नाम, District में अपने जिले का नाम सेलेक्ट करें। अपने डाक घर का पिन कोड डालें। Permanent Address प्रेजेंट एड्रेस Present Address एक ही होने पर उपरोक्तानुसार अंकित करें।
उक्त सभी प्रक्रिया को करने के बाद आपके पास खुद का आईडी और पासवर्ड उपलब्ध हो जाएगा। जिसके माध्यम से लॉगिन करके व्यापम के जरिए भरे जा रहे हैं। फॉर्म को आसानी से भर सकते हैं।
इसे समझ नहीं आ रहा होगा, तो पीएफ फाइल को देख कर भी कर सकते हैं –