
अम्बिकापुर। शहर के शिवधारी कॉलोनी में बीते दिन एक पागल कुत्ते ने जमकर आतंक मचाया। इस खतरनाक हमले में अब तक 14 लोग घायल हो चुके हैं, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
बताया जा रहा है कि कुत्ते ने कॉलोनी के बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को निशाना बनाया। कई घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। स्थानीय नागरिकों ने नगर निगम को सूचना दी, जिसके बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची, लेकिन कुत्ते को पकड़ने में अभी तक सफलता नहीं मिली है।
निगम की टीम लगातार कॉलोनी में घूम-घूमकर कुत्ते की तलाश कर रही है। हालांकि, पागल कुत्ते के न पकड़े जाने से लोग दहशत में हैं और अपने घरों से निकलने में डर रहे हैं।
स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि कुत्ते को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और क्षेत्र में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या पर नियंत्रण किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।