
बलरामपुर। रामानुजगंज थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर आईटीसी की विशेष टीम ने नकली गुटखा और सिगरेट के कारोबार पर बड़ा शिकंजा कसते हुए कई प्रतिष्ठानों और गोदामों पर एक साथ छापेमारी की। रायपुर से आए पाँच से छह वाहनों के काफिले के साथ टीम ने इलाके में प्रवेश करते ही बिना समय गंवाए अलग-अलग दुकानों और स्टोर रूम में तलाशी अभियान शुरू किया।
जानकारी के मुताबिक, आईटीसी को शिकायतें मिली थीं कि कुछ व्यापारी डुप्लीकेट ब्रांडेड सिगरेट, गुटखा और अन्य तंबाकू उत्पाद बेच रहे हैं, साथ ही कंपनी के कॉपीराइट का उल्लंघन भी कर रहे हैं। इन्हीं शिकायतों के आधार पर की गई छापेमारी में टीम स्टॉक की बारीकी से जांच कर रही है, जिसमें संदिग्ध पैकेट, बोरियां, बंडल, स्टिकर, पैकिंग सामग्री और उत्पादों की गुणवत्ता की जांच शामिल है।
जांच के दौरान कई स्थानों से संदिग्ध सामग्री को जब्त किए जाने की जानकारी सामने आई है। छापेमारी स्थलों पर संचालकों से पूछताछ भी मौके पर ही की जा रही है। हालांकि अब तक आईटीसी टीम की ओर से आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों का दावा है कि कार्रवाई व्यापक है और आगे भी कुछ अन्य ठिकानों पर दबिश की संभावनाएं बनी हुई हैं।
छापेमारी की खबर स्थानीय बाजार में फैलते ही व्यापारिक गलियारों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कारोबारी वर्ग में चर्चा है कि नकली तंबाकू उत्पादों का नेटवर्क लंबे समय से सक्रिय था और आईटीसी की यह रेड उसके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की शुरुआत मानी जा रही है।
आईटीसी के सूत्रों ने संकेत दिया है कि जांच पूरी होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तृत जानकारी सार्वजनिक की जाएगी। फिलहाल पूरी कार्रवाई कड़ी गोपनीयता और निगरानी के बीच जारी है।
इसे भी पढ़ें –
Chhattisgarh News: जुआ फड़ पर पुलिस का धावा, 12 आरोपी रंगे हाथों गिरफ्तार




