धमतरी. छत्तीसगढ़ की सड़कों पर आवारा घूमते मवेशी इन दिनों प्रदेश की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है. मवेशी मालिकों को जब इनसे फ़ायदा मिलना बंद हो जाता है तो उन्हें खुला छोड़ दिया जाता है. और ये बेज़ुबान मवेशी चरते-फिरते सड़कों पर ही अपना बसेरा बना लेते हैं. जिससे सड़कों पर हर वक्त किसी अनहोनी की आशंका बनी रहती है. कभी-कभी बड़ी दुर्घटनाएं भी हो जाती है.और लोगों की जान चली जाती है.
अब धमतरी जिले नगर निगम द्वारा कार्रवाई कर कांजी हाउस अर्जुनी में लाये एक गाय की मौत का मामला सामने आया है. जहाँ बेहतर चारे और बेहतर देखभाल के आभाव में गाय की मौत हो गई. बता दें की गाय की मौत का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी चारे, पानी और देखभाल के आभाव में कई मवेशियों की जाने जा चुकी है. लेकिन फिर भी कोई जिम्मेदार अधिकारी और विभाग का कोई नुमाइंदा नज़र नहीं आया. कांजी हाउस में गाय की मौत के बाद निगम प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं. वहीँ निगम प्रशासन दावा कर रही है की उनके द्वारा लाभ मिलने के बाद सड़क पर मवेशियों को छोड़ने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.