रायपुर. स्वास्थ्य विभाग ने जारी 20 अप्रैल का मीडिया बुलेटिन जारी कर दिया है. प्रदेश में आज एक पॉजिटिव मरीज के ठीक होने के कारण वर्तमान में अब 11 संक्रमित मरीज बचे है. जिसका एम्स में उपचार जारी है. प्रदेश में अबतक 7601 लोगों कोरोना पॉजिटिव जांच किया गया है. जिसमे 7029 लोगो की जांच रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया. साथ ही 536 की जांच जारी है. इसके साथ ही WHO की 20 अप्रैल की रिपोर्ट के मुताबिक विश्व में अबतक 2241359 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हैं. जिसमें 152551 की मृत्यु हो चुकी है.