रायपुर. रायपुर जिले मे एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है. रायपुर में देवेंद्र नगर के अलावा फाफाडीह चुनाभट्टी से भी कोरोना का केस मिला इस प्रकार आज रायपुर से कुल 2 पॉजिटिव के सामने आ चुके हैं.
आज 33 कोरोना संक्रमित केस सामने आए हैं. साथ ही प्रदेश में अब एक्टिव केस 377 हो गए हैं.
इतना ही नहीं बिलासपुर में पाया गया कोरोना पॉजिटिव 8 माह का बच्चा है. जिसे बिल्हा ब्लॉक के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद बिलासपुर कोविड हॉस्पिटल में बच्चे को रखा गया है.
वहीं महासमुंद जिले में मिले कोरोना के 12 पॉजिटिव मरीज एम्स की जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. बसना के संतपाली और बरतियाभाटा में 1-1
सरायपाली के तोषगांव में 03, बागबाहरा के मुड़पार में 04, भदरसी 01 और बागबाहरा में 01. जिला मुख्यालय में भी 01 व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद जिले में कोरोना के कुल 13 केश एक्टिव हैं. सभी मरीज क्वारेंटाईन सेंटर में ही रह रहे थे. प्रशासन की टीम सभी का संपर्क डेटा खंगालने में जुटी हुई है. कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने इस संबंध में जानकारी साझा की है.