कार्पोरेट कप क्रिकेट टूर्नामेंट में पत्रकार इलेवन ने नागरिक इलेवन को दी मात

अम्बिकापुर

शहर के गांधी चौक में आज से कार्पोरेट कप क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हो गया है। पिछले तीन वर्षो से जारी इस प्रतियोगिता का शुभारंभ मैच पत्रकार इलेवन और नागरिक इलेवन के बीच खेला गया। उद्घाटन मैच में पत्रकार इलेवन नें टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। और पहले बल्लेबाजी करते हुए पत्रकार इलेवन की टीम नें निर्धारित 10 ओवर में तीन विकेट खोकर 99 रन का बडा स्कोर खडा किया। जिसका पीछा करने उतरी नागरिक इलेवन की टीम 68 रन पर ढेर हो गई। और पत्रकार इलेवन की टीम नें ये मैच 31 रन से जीत लिया।

पहले खेलते हुए पत्रकार इलेवन की ओर से दीपक सराठे और प्रवीण नें पारी की शुरुआत की। प्रवीण नें अपनी तूफानी पारी में 19 गेंदो में 1243 रन बनाए। तो रामजीवित विश्वकर्मा नें 32 रनो की पारी खेली। जिसके बाद कप्तान अनंगपाल दीक्षित नें 11 रन और आखिरी ओवरो में उतरे विस्फोटक बल्लेबाज अलंकार तिवारी नें 5 गेंदो में 12 रन बनाकर पारी के स्कोर को 99 रनो तक पंहुचाया।

इधर पारी की शुरुआत करने उतरे नागरिक इलवेन की टीम के खिलाडी इतने बडे स्कोर की पीछा करने में असफल रहे है। हालाकि नागरिक इलेवन की ओर से रंजीत त्रिपाठी(रंजू) नें 32 रन , अरुण नें 18 रन , पवन सिंह 12 रन और आरिफ नें4 रन देकर अपनी टीम के लिए 68 रन जोड लिए। लेकिन पूरे ओवर खेल कर भी नागरिक इलेवन की टीम मजह 8 विकेट खोकर 68 रन के स्कोर तक ही पंहुच पाई।

पत्रकार इलेवन की ओर से कप्तान अनंगपाल दिक्षित, अमितेष पाण्डेय, अलंकार तिवारी, रामजीवित विश्वकर्मा, नौशाद अली, रामप्रवेश विश्वकर्मा, दीपक सराठे, भानू प्रताप सिंह, प्रवीण, इमरान रजा, राज इस मैच में शामिल हुए। जबकि नागरिक इलेवन की तरफ से रंजीत त्रिपाठी, पवन सिंह, आरिफ, अभय, अरुण, अभिषेक, अन्नू, अमित, शाहिद, राहुल और मिथलेश नें प्रतियोगिता के शुभारंभ मैच में हिस्सा लिया।