रायपुर. WHO Situation Report-119 के अनुसार विश्व में अब तक कुल 4618821 व्यक्ति संक्रमित हैं और अभी तक कुल 311847 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है. भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 33 राज्य प्रभावित हैं, जिनमें कुल 101139 प्रकरणों की पुष्टि हो चुकी है और कुल 3163 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है.
*छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 39010 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सेंपल जांच किया गया है, अभी तक के 36586 परिणाम निगेटिव प्राप्त हुए है तथा 2324 की जांच जारी है.
*आई.आर.एल. रायपुर में अब तक कुल 2026 सैंपल की स्क्रीनिंग की गई.
*आज जिला राजनांदगांव में 04 एवं जिला कोरबा से 01 इस तरह कुल 06 धनात्मक मरीज की पहचान की गई है। राजनांदगांव जिले में मिले 04 धनात्मक मरीजों को मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव एवं कोरबा जिले में मिले 01 धनात्मक मरीज को कोविड अस्पताल बिलासपुर में भर्ती की प्रक्रिया जारी है.
*राज्य में कोरोना प्रभावित कुल 41 सक्रिय मरीज है। एम्स रायपुर में 20 मरीज, कोविड अस्पताल माना रायपुर में 06 मरीज, कोविड अस्पताल बिलासपुर में 06 मरीज, मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में 03 एवं मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में 02 मरीज भर्ती है.
*राज्य में जिला कोरिया में 01, सरगुजा में 01, जाजगीर में 04, राजिम गरियाबंद में 01.
*बलौदाबाजार में 03, बालोद में 06 एवं रायगढ़ में 02 कन्टेनमेन जोन बनाकर घर-घर भमण कर सघन जांच खोज अभियान चलाया जा रहा है. वर्तमान में 40952 यात्री/व्यक्ति होम क्वारंटाइन में हैं.
*राज्य में कुल 151 क्वारंटाइन सेंटर है, जिनकी अमृता 3245 है, और वर्तमान में 744 लोग क्वारेंटाइन में रखे गये है.
*प्रवासी अमेरिका हेतु पुरे राज्य में 17907 क्वारंटीन सेन्टर चिन्हित किये गये हैं जिनकी क्षमता 644724 है और वर्तमान में 131814 अमिक इन केन्द्रों में रखे गए है.
*आज अन्य राज्यों से ट्रेन में कुल 2437 अमेरिका की छत्तीसगढ़ वापसी हुई। परीक्षण उपरांत सभी की निर्देशानुसार व्यवस्था की गई.