रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी घटने के बाद कल रात से अचानक फिर बढ़ गई है. प्रदेश में मंगलवार को 11 नए मरीज सामने आए हैं, इसमें सूरजपुर से 10 और जशपुर से एक मरीज शामिल है. इनमें से एक पुलिसकर्मी हैं, जबकि बाकी सभी मजदूर हैं.
ये सभी दूसरे प्रदेश के मजदूर हैं, जो कि सूरजपुर और जशपुर स्थित आश्रय स्थल में ठहरे हुए थे . ये मजदूर महाराष्ट्र से छत्तीसगढ़ पहुँचे हैं. हालांकि अभी इन सभी मजदूरों को अभी संदिग्ध ही माना जा रहा है. ये संदिग्ध कोरोना के रैपर टेस्टिंग किट में पॉजिटिव पाए गए हैं. रायपुर में आरटीपीसीआर टेस्ट के बाद ही इन मरीजों की पुष्टि की जाएगी.
सरकार ने अपनी रिपोर्ट में इन आँकड़ों का जिक्र नहीं किया है. सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में एक्टिव केस की संख्या चार है.जबकि कुल संक्रमितों की संख्या 38 है. अभी तक 16546 संभावित लोगों की जांच की गई है.15656 रिपोर्ट नेगेटिव आए हैं, 850 की जांच जारी है.