रायपुर. WHO Situation Report – 104 के अनुसार विश्व में अब तक कुल 3349786 व्यक्ति संक्रमित हैं..और अभी तक कुल 238628 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है.
• भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 32 राज्य प्रभावित हैं, जिसमें कुल 42826 प्रकरणों की पुष्टि हो चुकी है..और कुल 1389 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है.
• छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 20761 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सेंपल जांच किया गया है, अभी तक के 19783 परिणाम निगेटिव प्राप्त हुए हैं..तथा 920 की जांच जारी है.
• आज जिला रायपुर से 01 धनात्मक मरीज की पहचान की गई है, वर्तमान में कोरोना से पीड़ित सक्रिय 22 मरीज हैं, जिनका उपचार एम्स रायपुर में किया जा रहा है.
• संचालक स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा आज प्रातः संचालनालय के अधिकारियों जिन्हें भिन्न जिलों का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, की बैठक ली एवं प्रवासी मजदूरों के वापसी से उत्पन्न होने वाली संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए. सभी को अपने प्रभार जिलों से प्रतिदिन संपर्क स्थापित कर उनके द्वारा की जा रही कार्यवाही, आवश्यकता, बाधा तथा आवश्यक सामग्री की उपलब्धता की जानकारी सायं 5 बजे तक प्राप्त कर संबंधित शाखाओं को सुचित करने के निर्देश दिए गए.
• वर्तमान में 17800 यात्री/व्यक्ति होम क्वारेंटीन में हैं.
• राज्य में कुल 145 क्वारेंटीन सेंटर है, जिनकी क्षमता 2718 है..और वर्तमान में 588 लोग क्वारेंटीन में रखे गये है.