जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ मे कोरोना पॉजिटिव मरीजों के साथ हो रहे बर्ताव का साइड इफेक्ट अब सामने आने लगा है. अस्पताल मे कोरोना पॉजिटिव मरीजो को मिल सकने वाली बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल रही है. नतीजा ये है कि प्रदेश के शासकीय कोविड-19 वार्डो मे भर्ती मरीज, ना चाह कर भी गलत कदम उठा रहा है. ऐसी ही एक घटना सामने आई है. जहां एक कोरोना संक्रमित युवक ने ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली है.
जानकारी के अनुसार घटना जांजगीर के खोकसा रेलवे फाटक के पास की है. जहां पंकज तिवारी नाम के कोरोना पॉजिटिव युवक ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि युवक का जांजगीर के कोविड अस्पताल में उपचार चल रहा था.
इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का आरोप है कि युवक कोविड अस्पताल की अव्यवस्था से परेशान था. जिससे परेशान होकर अस्पताल से भागकर ऐसा कदम उठाया.