सूरजपुर। भैयाथान तहसील अंतर्गत ग्राम सलका में 3 अप्रैल से 7 अप्रैल तक कुल 46 कोविड-19 पॉजिटिव मरीज पाये जाने पर कंटेनमेंट जोन घोषित करने के लिए प्रस्तावित किया गया है।
कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए तहसीलदार भैयाथान के प्रतिवेदन के आधार पर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सूरजपुर द्वारा प्रस्तावित अनुसार तहसील भैयाथान अनुसार ग्राम सलका में, पूर्व में मथुरा राजवाडे के घर से लेकर देवचन्द्र के घर तक, पश्चिम में शिवशरण पाण्डेय के घर से लेकर पंचायत भवन सलका, उत्तर में शिवमंगल माण्डेय के घर से लेकर मथुरा राजवाडे के घर तक तथा दक्षिण में पंचायत भवन सलका से लेकर देवचन्द्र के घर सहित संपूर्ण ग्राम सलका के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाता है।
उक्त कंटेनमेंट जोन के लिए प्रतीक जायसवाल तहसीलदार भैयाथान को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रतीक जायसवाल अपने मार्गदर्शन में कंटेनमेंट जोन की निगरानी के लिए 24X7 राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों से समन्वय स्थापित कर शासन द्वारा निर्धारित SOP का पालन कराना सुनिश्चित करेंगे।
उक्त कंटेनमेंट जोन में फिजिकल एवं सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क का उपयोग अनिवार्य होगा, इस के लिए अधिकारीयों/ कर्मचारियों को प्रतीक जायसवाल तहसीलदार भैयाथान/नोडल अधिकारी, कंटेनमेंट जोन, के मार्गदर्शन में शिफ्टवाईज सहायक के रूप में कार्य करने के लिए नियुक्त किया गया है।
आदेश–