रायपुर। विश्व में अब तक कुल 28040853 व्यक्ति संक्रमित हैं और अभी तक कुल 906092 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं, जिनमें कुल 3624196 स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए है, कुल 958316 मरीज सक्रिय हैं तथा कुल 77472 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।
• छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 772134 (RTPCR – 448592 + TrueNat – 42052 + Rapid Antigen Kit – 281490) सैम्पल जांच किया गया है, जिसमें 61763 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 27978 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकॉर्ड किए गए तथा 33246 मरीज सक्रिय हैं।
• आज के नए 3120 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 764, राजनांदगांव से 273, दुर्ग से 263, रायगढ़ से 180, कबीरधाम व जांजगीर – चांपा से 150-150, बिलासपुर से 128, बस्तर से 125, मुंगेली से 106, धमतरी से 91, महासमुंद से 84, गरियाबंद से 73, कोरिया से 72, कांकेर से 66, बेमेतरा व सरगुजा से 65-65, सुकमा से 59, कोण्डागांव से 58, बीजापुर से 56, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 53, बालोद से 52, बलौदाबाजार से 39, सूरजपुर से 38, कोरबा से 27, नारायणपुर से 25, बलरामपुर व दंतेवाड़ा से 22-22, जशपुर से 12, अन्य राज्य से 02 | आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
• होम आईसोलेशन की अवधि उपचार सहित सफलता पूर्वक पूर्ण करने वाले हितग्राही मरीजों तथा डिस्चार्ज मरीजों को कॉमन केटेगेरी “टोटल रिकवर्ड” केटेगरी में दर्शाया गया है।
• आज रिर्पोटेड डेथ्स में कुल 21 डेथ्स में से 15 डेथ्स को-मॉर्बिडिटी केटेगेरी में, जिनमें रोड एक्सीडेंट, कोरोनरी आर्टरी डिजीज, सी.सी.एफ., डायबिटीज, उच्च रक्तचाप, हाइपोथायरायडिज्म, क्रोनिक किडनी डिजीज, फेफड़ों की बीमारी शामिल है इन मरीजों को कोविड पॉजिटिव भी पाया गया है, शेष 06 डेथ्स कोविड केटेगेरी की हैं।