शराब ठेकेदार व आबकारी के मनमानी की शिकायत कलेक्टर से

नियमो को ताख पर रख हो रहा शराब का विक्रय

अम्बिकापुर

शहर के युवा एकांत सिंह ने सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत अंग्रेजी शराब की रेट लिस्ट निकाली और स्थानीय शराब दुकानों में शासन द्वारा निर्धारित दर से अधिक दर पर शराब की बिक्री करना पाई जिसकी शिकायत एकांत सिंह ने कलेक्टर सरगुजा से की है। कलेक्टर को दिए ज्ञापन में एकांत सिंह ने लिखा है की शासन द्वारा शराब बिक्री के लिए नियम बनाए गए है और इस नियम के तहत शराब शासन द्वारा निर्धारित दर से अधिक या कम दर से शराब बेचना अपराध की श्रेणी में आता है लेकिन अंबिकापुर में शराब ठेकेदार के द्वारा तय दर से अधिक पर शराब की बिक्री की जा रही है । इन्होने आबकारी विभाग पर भी आरोप लगाया है की विभाग की सांठ-गाँठ से शाराब ठेकेदार मनमानी कर रहे है। वही शराब की विक्रय दर की सूची भी हर शराब दुकान में चस्पा नहीं होने की शिकायत की है। इतना ही नहीं एकांत सिंह ने कलेक्टर को दिए ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया है की शराब का बिल भी किसी भी दुकान में नहीं दिया जाता है। बिल मांगने पर सेल्स मैन द्वारा ग्राहकों से विवाद किया जाता है।

साथ ही पूरे जिले में कोचियो के माध्यम से अवैध रूप से शराब की बिक्री ठेकेदार द्वारा काराए जाने की शिकायत की गई है वही इन शराब दुकानों में नाबालिग बच्चो को भी आसानी से शराब उपलब्ध करा दी जाती है जो नियम विरुद्ध है। एकांत सिंह के शिकायत पत्र में यह भी बताया गया है की प्रशासनिक व्यवस्था के तहत हर शराब दुकान में सीसीटीव्ही कैमरे लगाए जाने थे जो अब तक नहीं लगाए गए है। इतना ही नहीं इन्होने यह भी आरोप लगाया है की शुष्क दिवस घोषित होने के बाद भी कोचियो के माध्यम से शराब की बिक्री कराई जाती है और दुकान बंद हो जाने के बाद भी पीछे की खिड़की से शराब की बिक्री देर रत तक चलती है। ऐसे कई बिन्दुओ की शिकायत एकांत सिंह ने कलेक्टर भीम सिंह को शिकायत पत्र देकर की है और उचित कार्यवाही की मांग की है। वही इस मामले में आबकारी विभाग की मिलिभगत को मुख्य वजह बताई है। वही शिकायत लेते हुए कलेक्टर ने मामले को दिखवाने की बात कही है।