सूरजपुर. जिले का पहला बस्तामुक्त स्कूल रुनियाडीह में संविधान दिवस कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया. यह कार्यक्रम 15वीं विश्व शिक्षा शिखर सम्मेलन बम्बई 2019 के द टीचर ग्लोरी अवार्ड पुरस्कृत शिक्षक प्रियंका सिंह, रीता गिरी, लुकेश्वर सिंह, नंद कुमार सिंह, गोवर्धन सिंह व धर्मानंद गोजे की विशिष्ट उपस्थिति में आयोजित की गई.
उपस्थित अतिथि शिक्षकों के द्वारा बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर व माँ सरस्वती के छायाचित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर पुष्प अर्पित कर किया गया. संस्था प्रमुख सीमांचल त्रिपाठी द्वारा भीमराव अम्बेडकर जी के जीवन परिचय व संविधान उद्देशिका के बारे में बताया गया. संविधान सम्मत कार्य करने की शपथ दिलाई गई. उपस्थित शिक्षकों द्वारा बच्चों को संविधान अनुरूप विधि सम्मत कार्य सम्पादन करने हेतु प्रेरित किया गया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में एम टोप्पो, तिलेश्वरी राजवाड़े, नीतिल, रंजीत, राबेन्द्र, हंसलाल, ममता, संजू व विकेश सक्रिय रहे.