
अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..मानव तस्करी के आरोप में दो ननों की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेसी सड़क पर उतर आये। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने रैली निकाली और पैदल मार्च करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुँचे। जहाँ ननों की गिरफ्तारी का विरोध जताते हुए महामहिम राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान मानव तस्करी के आरोप में दो ननों की गिरफ्तारी पर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि इससे भाजपा की विकृत मानसिकता का पता चलता है। जिस आरोप में दुर्ग रेलवे स्टेशन से दो ननों को गिरफ्तार किया गया है वो पूरी तरह फर्जी और मनगढ़ंत है। जबकि गिरफ्तार होने वाली दो ननों में एक नर्स और एक फार्मासिस्ट है जो कभी ऐसा काम कर ही नही सकती है। ऐसा करके भाजपा की सरकार ने एक तरह से महिला, आदिवासी एवं अल्पसंख्यको की बेइज्जती की है। जिसका कॉंग्रेस विरोध करती है और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए गिरफ्तार ननों की रिहाई की मांग करती है। अगर गिरफ्तार दोनों ननों की रिहाई नही की गई तो कॉंग्रेस इसके विरोध में उग्र प्रदर्शन करेगी।
इस अवसर पर विधानसभा कांग्रेस प्रभारी लालचंद यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष किसान कॉंग्रेस विमलेशदत्त तिवारी, ब्लॉक कॉंग्रेस अध्यक्ष तिलक बेहरा, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमदान कुजूर, अशोक अग्रवाल, बदरुद्दीन इराकी, संदीप गुप्ता, गणेश सोनी, अरुण गुप्ता, पार्षद अंकुर दास, अनमोल लकड़ा, राहुल गुप्ता, दिलेश तिग्गा, इमानवेल एक्का, सुरेश प्रधान, मनसुख राम, सुखदेव भगत, नागेश्वर राम, धनेश्वर यादव, सुनील मिश्रा, संतोष गुप्ता, इमरान खान, गौरीशंकर, अम्बिकापुर से अभिषेक सिंह, दीपक मिश्रा समेत काफी संख्या में कांग्रेसी पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।