Breaking Newsछत्तीसगढ़ Breaking : प्रदेश में 22 नए कोरोना मरीज़ों की पुष्टि.. इन 05 जिलों में मिले संक्रमित … पढ़िए पूरी ख़बर By Parasnath Singh - June 13, 2020 FacebookTwitterWhatsApp रायपुर. प्रदेश में 22 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. अभी मिले नए संक्रमितों में बलौदाबाजार से 08, राजनांदगांव से 08, रायपुर से 03, दुर्ग से 02 और धमतरी से 01 मरीज़ शामिल है. इसकी जानकारी एम्स रायपुर ने ट्वीट कर दी है.