जन्म-मृत्यु का ऑनलाईन पंजीकरण अनिवार्य

  बिलासपुरs2

महारजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु), भारत शासन, नई दिल्ली एवं मुख्य रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु), छ.ग. शासन के निर्देशानुसार बिलासपुर जिले में जन्म-मृत्यु पंजीकरण ईकाइया में जिला चिकित्सालय, चिकित्सा संस्थान (सिम्स) एवं सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 01 जनवरी 2016 से जन्म-मृत्यु एवं मृत-जन्म की प्रत्येक घटना का ऑन लाईन पंजीकरण अनिवार्य घोषित किया गया है।
ऑन लाईन पंजीकरण सुनिश्चित करने के लिए निर्धारित प्रक्रिया अपनाने के निर्देश दिये गये हैं। संबंधित संस्थाओं के कार्यालय प्रमुख संबंधित रजिस्ट्रार (जन्म, मृत्यु) को इन घटनाओं के पंजीकरण के लिए उनके कार्यालय से इंटरनेट कनेक्शन सहित कम्प्यूटर, प्रिंटर, स्केनर की व्यवस्था उपलब्ध करायेंगे तथा रायपुर में दिए गए प्रशिक्षण अनुसार ऑन लाईन पंजीकरण एवं प्रमाण पत्र जारी करने की व्यवस्था पंजीकरण सुनिश्चित करेंगे। ऑन लाईन पंजीकरण कार्य हेतु भारत के महारस्ट्रिार, नई दिल्ली के वेब साईट पर की जायेगी, जिसका वेब पता इस प्रकार है http://crsorgi.gov.in , उपरोक्त साफ्टवेयर के लिए यूजर मेनुअल उपलब्ध है जिसे वेब पोर्टल http:/crsorgi.gov.in/crs-user-manual.html से डाउनलोड किया जा सकता है। उक्त साफ्टवेयर के प्रयोग के लिए लॉग-इन आई डी तथा यूजर पासवर्ड लाल स्याही से अंकित है। पहली बार प्रयोग के बाद संबंधित रजिस्ट्रार को अपनी सुविधा अनुसार पासवर्ड बदल देना होगा। लॉग ईन आई डी तथा पासवर्ड की सुरक्षा की जिम्मेदारी संबंधित रजिस्ट्रार की होगी। ऑन लाईन पंजीकरण के लिए पूर्व व्यवस्था अनुसार प्रपत्र 1 (जन्म सूचना पत्र), 2 (मृत्यु सूचना प्रपत्र), 3 (मृत-जन्म सूचना प्रपत्र) एवं 4 (मृत्यु के कारणों का प्रमाण पत्र) पूर्वानुसार ही भर कर तैयार करना है। सूचनादाता के विधिवत् हस्ताक्षर करवाने हैं तदोपरान्त उन्हीं सूचनाओं को साफ्टवेयर में एंट्री करना है। सूचना प्रपत्र को एंट्री उपरांत स्केन कर अपलोड भी करना है। रिमार्क कॉलम में जन्म, मृत्यु के समय को भी एंट्री करना है। इस प्रकार भरे गये जानकारी की निरीक्षण उपरांत रजिस्ट्रार द्वारा पंजीयन करने पर यूनिक क्रमांक के साथ जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र प्रिंट होगा। जिस पर रजिस्ट्रार अपने हस्ताक्षर कर मोहर लगाकर संबंधित आवेदक को निःशुल्क प्रदान करेगा। साफ्टवेयर में विलंबित पंजीयन के प्रकरणों पर रिसिप्ट नंबर, आदेश क्रमांक को अंकित करना अनिवार्य है। ऑन लाईन रजिस्ट्रेशन में किसी प्रकार की तकनीकी सहायता होने पर वेब साईट के सपोर्ट टीम से वेब पोर्टल पर दिए गए नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। स्थानीय सहायता के लिए उप संचालक एवं जिला रजिस्ट्रार कार्यालय (जन्म, मृत्यु), न्यू कम्पोजिट बिल्डिंग, बिलासपुर के फोन नंबर 07752-222251 पर भी संपर्क किया जा सकता है।