
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी नवा रायपुर आज राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से सबसे महत्वपूर्ण केंद्र बन गया है। तीन दिवसीय DG-IGP कॉन्फ्रेंस की शुरुआत आज से हो रही है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल सहित देश के शीर्ष सुरक्षा अधिकारी शामिल होंगे। सम्मेलन के मद्देनज़र नवा रायपुर और IIM परिसर को पूरी तरह सुरक्षा घेराबंदी में ले लिया गया है। पांच लेयर की सुरक्षा, बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वॉयड और राष्ट्रीय सुरक्षा बल की तैनाती के बीच पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
दोपहर 2 बजे कॉन्फ्रेंस का औपचारिक आगाज होगा, जिसके लिए देशभर के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के DGP लगातार IIM रायपुर पहुँच रहे हैं। इसके अलावा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPFs) के प्रमुख, केंद्रीय पुलिस संगठन (CPOs) के प्रमुख, इंटेलिजेंस एजेंसियों और विशेष सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुख भी बैठक में शामिल होंगे। गृह मंत्री, गृह सचिव और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी रायपुर पहुँच चुके हैं, वहीं राज्यों के गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति से सम्मेलन का दायरा और व्यापक होने जा रहा है।
पहले दिन संस्थागत रूप से सम्मेलन का उद्घाटन किया जाएगा जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उद्घाटन भाषण देंगे। इसी सत्र में कॉन्फ्रेंस का एजेंडा प्रस्तुत किया जाएगा और आने वाले तीन दिनों की मुख्य विषयवस्तु की रूपरेखा तय की जाएगी। आंतरिक सुरक्षा, खुफिया तंत्र को मजबूत करने और भविष्य की रणनीतियों को लेकर उच्चस्तरीय चर्चा होगी। उद्घाटन के बाद प्रारंभिक चर्चाएँ और अलग-अलग पैनल सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनका सिलसिला रात लगभग 8 बजे तक चलेगा।
शाम 7:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवा रायपुर पहुँचेंगे, जबकि कल वे मुख्य बैठक में शामिल होकर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर मार्गदर्शन देंगे। पहली बार छत्तीसगढ़ में इतनी बड़ी सुरक्षा एवं खुफिया रणनीति से जुड़ी कॉन्फ्रेंस आयोजित हो रही है, जिससे राज्य और राजधानी रायपुर की राष्ट्रीय स्तर पर भूमिका और अहमियत और अधिक बढ़ गई है।




