कण्डराजा एवं बावपहार पहुॅची कलेक्टर : हाथी प्रभावितो से मुलाकात

हाथी प्रभावित क्षेत्र का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
अम्बिकापुर
कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन ने बुधवार को मैनपाट के हाथी प्रभावित क्षेत्र कण्डराज एवं बावपहार का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने कण्डराजा ग्राम के हाथियों से क्षतिग्रस्त इन्दल एवं मोहन माझी तथा पीडि़या ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले बावपहार के रामदयाल यादव, राम प्रसाद यादव, षिव प्रसाद, संतोष यादव एवं ऐतवा राम के आवास का अवलोकन किया। उन्होंने संबंधितों को आष्वस्त किया कि एक सप्ताह के भीतर क्षतिग्रस्त आवासों का मुआवजा उपलब्ध करा दिया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि महुवे का शराब न बनाएं और न ही उसका उपयोग करें। हाथी महुवे की गंध से भी आकर्षित होकर आ जाते हैं। कलेक्टर ने जनपद सीईओ श्री उज्जवल पोरेवाल को निर्देषित किया है कि  हाथी प्रभावित ग्रामों में तत्काल शौचालय निर्माण की स्वीकृति प्रदान करें, ताकि ग्रामीणों को शौच के लिए जंगल में जाना न पड़े। उन्होंने इन ग्रामों में पेयजल, सड़क और विद्युत की आवष्यकताओं की जानकारी प्राप्त करते हुए आष्वस्त किया कि शीघ्र ही इन मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिष्चित की जाएगी। कलेक्टर ने बताया कि जिन लोगों के आवास पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं elephant surguja 1और जो इन्दिरा आवास के लिए पात्र हैं-उनके लिए इन्दिरा आवास की स्वीकृति प्रदान की जाएगी।
तात्कालिक सहायता
वनमण्डलाधिकारी मोहम्मद शाहिद ने बताया कि जंगली हाथियों द्वारा कच्चा मकान क्षतिग्रस्त करने  एवं कुछ लोगों को घायल करने के फलस्वरूप संबंधितों को तात्कालिक सहायता राषि, साड़ी, लुंगी, फ्राॅक, टार्च एवं कम्बल प्रदान किए गए हैं। इनमें नर्मदापुर मेढरढाब के दीनानाथ, बोधी, मुन्ना ननकू, पोलू, बावपहार के रामप्रसाद, चोरकीपानी के देवकुमारी, कण्डराजा के मोहन, इन्दल, हर्रामार की श्रीमती सोमारी, जामढोढ़ी के गेदा, डांगबुड़ा के केष्वर, श्रीमती चमरीन, दूधनाथ, तपेष्वर, सुनील, कुनकुरी के ठिकेष्वर एवं जीतन राम को 2-2 हजार रूपए, नर्मदापुर के मेघनाथ एवं कुसुम को 2500-2500 रूपए, बावपहार के रामदयाल, संतोष, दुलीराम, एतवा राम, चोरकीपानी के गोधू, गौतम को 3-3 हजार रूपए की तात्कालिक सहायता प्रदान की गई है। इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष श्री अटल यादव, पुलिस अधीक्षक श्री आर.एस.नायक, एसडीएम श्री आर.एन.पाण्डेय, नायब तहसीलदार श्री सुनील सोनपिपरे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।