रायपुर। छत्तीसगढ़ में ठंड अब और तीखे तेवर दिखाने लगी है। राजधानी रायपुर से लेकर सरगुजा संभाग तक सुबह-शाम कड़ाके की ठंड लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर रही है। लगातार गिरते तापमान के बीच मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि आने वाले दिनों में ठंड का असर और बढ़ेगा, साथ ही कई जिलों में शीतलहर चलने और घने कोहरे के छाए रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक दुर्ग संभाग और रायपुर संभाग के कई जिलों में शीतलहर का प्रभाव देखने को मिल सकता है। सुबह के समय रायपुर और नवा रायपुर में घना कोहरा छा रहा है, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई है। कोहरे के चलते सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम सी गई है और हादसों का खतरा भी बढ़ गया है। ठंडी हवाओं के कारण सुबह और देर रात घरों से बाहर निकलना लोगों के लिए मुश्किल साबित हो रहा है।
प्रदेश में इस बार ठंड ने पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। न्यायधानी बिलासपुर में बीते 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सरगुजा संभाग के अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान लुढ़ककर 4.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। पेंड्रा, अम्बिकापुर समेत पहाड़ी और वनांचल इलाकों में ठंड का असर सबसे ज्यादा देखा जा रहा है, जहां लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेने को मजबूर हैं।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक ठंड से राहत मिलने के आसार कम हैं। तापमान में और गिरावट के साथ सर्द हवाएं लोगों की परेशानी बढ़ा सकती हैं। विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनें, सुबह और शाम अनावश्यक बाहर निकलने से बचें और कोहरे के दौरान वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतें।
