सूरजपुर. कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशन में ग्रामीण क्षेत्र के स्वास्थ्य केन्द्रो में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके. इसके लिए मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ आरएस सिंह के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवनगर एंव प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चन्द्ररपुर का औचक निरीक्षण किया गया.
निरीक्षण के दौरान प्राथ.स्वा.केन्द देवनगर में 10.30 बजे प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ एमके विश्वकर्मा एंव आएचओ महिला सत्यभामा शर्मा अनुपस्थित पाये गये. जिन्हे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. अस्पताल परिसर में साफ-सफाई संतोषजनक पाया गया. मेन रोड में ग्लोसाईन बोर्ड लगाने हेतु निर्देशित किया गया तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चन्दरपुर में 11.00 बजे निरीक्षण किया गया. जहाॅ सहायक चिकित्सा अधिकारी नूर मोहम्मद, स्टाफ नर्स सुमिता सिंह, फार्मासिस्ट आसिमा टोप्पो, आरएचओ महिला प्रियंका गौतम, द्वितीय एएनएम अशरफ जहाॅ एंव वार्ड आया कौशल्या बाई अनुपस्थित पाये गये. जिन्हे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ आरएस सिंह ने बताया कि अनुपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा संतोषजनक जवाब प्राप्त न होने पर इनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी. निरीक्षण के दौरान केवल पीएडीए देवचन्द एंव लैब टेक्निशियन राजेश्वर प्रसाद उपस्थित पाये गये.