रायपुर. छत्तीसगढ़ के नगरीय क्षेत्रों में 31 मार्च तक लाॅकडाउन रहेगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ की जनता को कल और आज स्वैच्छिक कर्फ्यू के शतप्रतिशत पालन के लिए दिया धन्यवाद. साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा: यह निर्णय कठोर है लेकिन आपके, आपके परिवार की जीवन रक्षा के लिए आवश्यक है. इस संकट की घड़ी में पूरी सरकार आपके साथ है.
साथ ही यह भी कहा कि मेडिकल शॉप, किराना दुकानें, जनरल स्टोर्स, सब्जी, दूध, पेट्रोल पंप खुले रहेंगे. बिजली, जल, घरेलु गैस, साफसफाई तथा आवश्यक वस्तुओं के कमर्शियल परिवहन सेवाएं भी पहले की तरह निर्बाध रूप से कार्य करती रहेंगी.
साथ ही यह भी कहा कि नागरिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 104 एवं अन्य समस्याओं के लिए 112 डायल कर सकते हैं. यह निर्णय़ कठोर है, लेकिन आपके और आपके परिवार की जीवन की रक्षा के लिए आवश्यक है. मैं बतौर मुख्यमंत्री आपके साथ हूं. हम सबके सहयोग से इस महामारी पर विजय पाने में सफल होंगे.