रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को लिखा पत्र.
रायपुर के अम्बेडकर अस्पताल के माइक्रोबायलॉजी विभाग को नोवेल कोरोना वायरस टेस्टिंग हेतु अधिकृत करने का किया आग्रह.
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस टेस्टिंग के मात्र दो केन्द्र मौजूद. टेस्टिंग केन्द्र बढ़ाने का किया अनुरोध.
मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा कोरोना वायरस से बचाव हेतु समुदाय स्तर पर सक्रिय निगरानी कर मरीज की त्वरित पहचान व उपचार प्रदेश में जारी है. एवं छत्तीसगढ़ राज्य में वर्तमान में कोरोना वायरस की जांच के लिए केवल दो स्थानों एम्स रायपुर एवं मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में ही सुविधा उपलब्ध है. वर्तमान विषम परिस्थिति को देखते हुए राज्य में और कोरोना वायरस जांच केंद्र अधिकृत किए जाने की आवश्यकता है. जिसे संदिग्ध व्यक्तियों की तत्काल जांच कर रिपोर्ट अनुसार कार्यवाही की जा सके.