CM भूपेश बघेल ने किया कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों के लिए ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ.. जानिए अब तक कितनों ने कराया पंजीयन और किस तरह उठा सकते हैं लाभ..

0
307
Spread the love

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के लिए ऑनलाईन पढ़ाई की सुविधा का शुभारंभ किया है. Cgschool.in के नाम से इस पोर्टल सुविधा की शुरुआत की गई है. स्नातक विषयों की पढ़ाई के लिए 1241 वीडियो, 280 कोर्स मटेरियल और 18 ऑडियो लेक्चर इस पोर्टल पर अपलोड किए गए हैं.

पोर्टल पर अब तक 32 हजार से अधिक महाविद्यालयीन विद्यार्थियों और 3385 प्राध्यापकों ने पंजीयन करा लिया है. बीते दिनों छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा स्कूली बच्चों के लिए ऑनलाइन पोर्टल पढ़ई तूहर दुआर नाम से पोर्टल की शुरुआत की थी. जिसे प्रदेश भर में काफी सराहना मिली इसके माध्यम से प्रदेश के अधिकांश बच्चों ने पढ़ाई की शुरुआत की.

प्रदेश में चल रहे लॉ डाउन के कारण बच्चे ना तो स्कूल जा पा रहे हैं. और ना ही कॉलेज ऐसे में उनकी पढ़ाई स्थिर हो गई है. जिसे देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार की यह पहल बच्चों की पढ़ाई को जारी रखने के लिए एक अच्छा कदम मालूम होता है.

img 20200417 1913083513861298428944808

About The Author