बलरामपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ बलरामपुर के जिलाध्यक्ष रमेश तिवारी के साथ जिले के लिपिको ने नव पदस्थ कलेक्टर श्री श्यामलाल धावड़े से मिलकर ज्ञापन सौंपा. उल्लेखनीय है कि विगत दिनों वित्त विभाग ने एक पत्र जारी कर कर्मचारियों को जुलाई 2020 एवं जनवरी 2021 में मिलने वाली वेतनवृद्धि को रोकने का निर्देश दिया है. शासन के इस निर्णय के बाद समस्त कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया है. कर्मचारी लामबंद होकर विरोध कर रहे हैं.
लिपिक संघ के जिलाध्यक्ष रमेश तिवारी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के खतरे के बावजूद सभी कर्मचारी जान जोखिम में डालकर ड्यूटी कर रहे हैं, सरकार को चाहिये था कि उन्हें इनाम देकर प्रोत्साहित करते, परन्तु उन्हें वेतनवृद्धि रोककर दंडित किया जा रहा है. सरकार का यह निर्णय न्यायसंगत नही है, इसे तुरंत वापस लिया जाना चाहिये. इसके अलावा लिपिक संघ ने समस्त कर्मचारियों हेतु ₹50 लाख का बीमा की माँग भी मुख्यमंत्री से किया है.
आज ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्यतः इम्तियाज अहमद (प्रान्तीय सचिव), विकाश कश्यप (संभागीय अध्यक्ष सरगुजा), भुवन यादव, एस.डी.दुबे, जवाहर गुप्ता, राजेन्द्र दोहरे, राजेश्वर प्रसाद, प्रभात पटेल, चंद्रिका प्रजापति, विष्णु गुप्ता, मोहन कुजूर, नीलम संजू, रूपदेव दास, निरुपमा सिंह, अर्चना कुजूर, रूमा लकड़ा, पुरुषोत्तम देव, अरविंद लकड़ा, संदीप पाल, अनिल ध्रुव, आनंद देवांगन सहित विभिन्न विभागों के लिपिक सक्रीय रहे.