रायपुर। राजधानी (Capital) के पंडरी इलाक़े में उस वक़्त हड़कंप मच गया, जब एक चलती बस (Bus) में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद बस के अंदर अफरा तफ़री मच गई। बस में सवार सभी यात्री (Passenger) तत्काल बस से नीचे उतर गए। जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने आग (Fire) बुझाने की कोशिश की।
यात्रियों में मचा हड़कंप
दरअसल घटना दोपहर की बताई जा रही है। रायपुर (Raipur) में चलने वाली एक सिटी बस (City Bus) पंडरी थाना (Pandari Stations) के समीप पहुँची थी, की चलती बस में अचानक आग लग गई। आग के धुआं को देखकर बस में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया। आग को देखकर सभी यात्री तत्काल बस से नीचे उतर गए। सभी यात्री सुरक्षित (Safe) हैं।
आग पर पाया काबू
बस में लगी आग को देखकर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जिन्होंने आग बुझाने में जुट गए। लोगों द्वारा अग्निशामक (Fire Extinguishers) यंत्रों से आग बुझाने की कोशिश की गई, तब कहीं आग पर काबू (Overcome) पाया जा सका। फ़िलहाल बस में आग लगने के कारणों (Reason) का अभी तक पता नहीं चल पाया है।