
कांकेर। क्रिसमस से ठीक पहले कांकेर में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है, जहां चर्च लीडर महेंद्र बघेल ने घर वापसी करते हुए सनातन धर्म को अपनाया। महेंद्र बघेल शीतला मंदिर पहुंचे, जहां विधि-विधान के साथ उन्होंने सनातन परंपरा में पुनः प्रवेश किया। इस दौरान उन्होंने न केवल अपने निर्णय के पीछे की वजह बताई, बल्कि ईसाई समुदाय और धर्मांतरण की प्रक्रिया को लेकर गंभीर आरोप भी लगाए।
महेंद्र बघेल ने कहा कि धर्मांतरण की प्रक्रिया अक्सर बीमारी या परेशानी का सहारा लेकर शुरू की जाती है। किसी व्यक्ति की तबीयत खराब होने पर उसे बुलाकर प्रार्थना कराई जाती है और बाद में यह डर बैठाया जाता है कि यदि उस धर्म को नहीं अपनाया गया तो भूत-प्रेत या बीमारी दोबारा लौट सकती है। इसी भय के चलते लोग धीरे-धीरे धर्म बदलने को मजबूर हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि वे स्वयं भी बीते दो-तीन वर्षों से इसी प्रक्रिया से जुड़े हुए थे, लेकिन अब उन्होंने इससे अलग होने का निर्णय लिया है। उनका कहना है कि उनके वीडियो के सामने आने के बाद 20 से 25 परिवार उनके संपर्क में आए हैं, जिनमें से कई लोग वापस सनातन धर्म में लौटना चाहते हैं।महेंद्र बघेल ने कांकेर जिले के आमाबेड़ा क्षेत्र से लगे बड़े तेवड़ा गांव में शव दफनाने को लेकर हुए विवाद और हिंसा पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने इसे पूरी तरह सुनियोजित बताते हुए कहा कि गांव के सरपंच रजुमन सलाम, वीरेंद्र पटेल, विकेश सर्पे और वहां के पास्टर ने मिलकर यह योजना बनाई थी। उनका आरोप है कि सरपंच ने जबरन शव दफन कराया और पहले से तय किया गया था कि यदि ग्रामीण इसका विरोध करें या शव निकालने आएं तो उन्हें रोका जाए और जरूरत पड़ने पर लाठी-डंडों से पीटा जाए। इसके लिए अन्य जिलों से लोगों को भी बुलाया गया था।
महेंद्र बघेल ने कांकेर जिले के आमाबेड़ा क्षेत्र से लगे बड़े तेवड़ा गांव में शव दफनाने को लेकर हुए विवाद और हिंसा पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने इसे पूरी तरह सुनियोजित बताते हुए कहा कि गांव के सरपंच रजुमन सलाम, वीरेंद्र पटेल, विकेश सर्पे और वहां के पास्टर ने मिलकर यह योजना बनाई थी। उनका आरोप है कि सरपंच ने जबरन शव दफन कराया और पहले से तय किया गया था कि यदि ग्रामीण इसका विरोध करें या शव निकालने आएं तो उन्हें रोका जाए और जरूरत पड़ने पर लाठी-डंडों से पीटा जाए। इसके लिए अन्य जिलों से लोगों को भी बुलाया गया था।
इसे भी पढ़ें –
Balrampur News: चेकिंग के दौरान फंसा लकड़ी तस्करी का ट्रक, वन विभाग की बड़ी कार्रवाई
तालाब में नहाने गया बुजुर्ग गहरे पानी में डूबा, एसडीआरएफ ने बाहर निकाला शव




