
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी रायपुर और बिलासपुर में आयोजित विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में सहभागिता करेंगे। उनका दिनभर का कार्यक्रम शासन की प्राथमिकताओं के साथ-साथ युवाओं और खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने पर केंद्रित रहेगा। मुख्यमंत्री सुबह 11:30 बजे रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ स्किल टेक कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां कौशल विकास से जुड़े प्रयासों को लेकर संवाद करेंगे।
इसके बाद दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री रायपुर के स्वामी विवेकानंद एथलेटिक स्टेडियम पहुंचेंगे, जहां 45वीं एनटीपीसी जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगे। शाम 4:10 बजे वे पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय स्थित हेलीपेड से बिलासपुर के लिए रवाना होंगे।
बिलासपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री शाम 6:30 बजे राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र, बहतराई में आयोजित राज्य युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। वहीं रात्रि 8:45 बजे पुलिस ग्राउंड बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन में शामिल होकर साहित्य और संस्कृति से जुड़े कार्यक्रमों में सहभागिता करेंगे। मुख्यमंत्री के इस दौरे को राज्य में खेल, युवा सशक्तिकरण और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की दिशा में अहम माना जा रहा है।




