बलरामपुर-रामानुजगंज जिले को मुख्यमंत्री नें दी 120 करोड़ की सौगात

  • मुख्यमंत्री ने किया तीन दिवसीय तातापानी संक्रांति परब का शुभारम्भ
  • बलरामपुर अब हवाई मार्ग से भी देश-दुनिया से जुड़ा
  • 800 से अधिक हितग्राहियों को 76 लाख रूपये की सहायता राशि वितरित
बलरामपुर-रामानुजगंजcm raman singh 2
छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह ने आज प्राकृतिक सौंदर्यता से परिपूर्ण बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के ग्राम तातापानी में तीन दिवसीय तातापानी संक्रांति परब 2016 का गुब्बारे और शांति के प्रतीक कबूतर उड़ाकर शुभारम्भ किया। उन्होंने आज बलरामपुर-रामानुजगंज जिले को 120 करोड़ 88 लाख रूपये के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर सौगात दी। मुख्यमंत्री ने ताम्बेश्वरनगर में 13 करोड़ 32 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित हवाई पट्टी का लोकार्पण किया तथा 55 करोड़ 19 लाख रूपये के 23 विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं 52 करोड़ 36 लाख रूपये की लागत के 14 विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया और विभिन्न योजनाओं के तहत् 819 हितग्राहियों को 76 लाख रूपये की सहायता राशि वितरित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां हवाई पट्टी बन जाने से बलरामपुर-रामानुजगंज जिला अब देश व दुनिया से वायुमार्ग से जुड़ गया है। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति के दिन से ही इस जिले की दिशा व दशा बदलने के अच्छे संकेत शुरू हो गये हैं।
tatapani mahotsva balrampur 2मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह ने इस अवसर पर उपस्थित जन समूह को नये वर्ष और मकर संक्रांति की शुभकामना देते हुये कहा कि प्रकृति ने तातापानी को बहुत वरदान दिया है, इसे एक और नई दिशा मिल जाये जिससे आने वाले समय में इसका नाम न केवल बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में बल्कि छत्तीसगढ़ और सम्पूर्ण देश में भी होगा। उन्होंने कहा कि तातापानी को पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित करने के लिये जो कार्ययोजना बनाई गई है उसमें यहां एक भव्य शिव की प्रतीमा स्थापित की जायेगी और शिव की चोटी से गर्म पानी निकलते हुये दिखाया जायेगा, जो पर्यटकों के लिये आकर्षण का केन्द्र होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विकास के लिये हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोरिया जिले के भरतपुर से बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामानुजगंज में झारखण्ड सीमा तक 01 हजार करोड़ रूपये की लागत से 330 किलोमीटर लम्बी राष्ट्रीय राजमार्ग स्वीकृत हो गया है। मुख्यमंत्री डाॅ. सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नये जिलों की गठन के बाद जिलों की संख्या 16 से बढ़़कर 27 हो गई तथा आज सभी जिलों में विकास की गति पहले की अपेक्षा चार गुनी बढ़ गई है एवं सभी कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक स्थानीय आवश्यकता के अनुरूप अच्छा कार्य कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह ने कहा कि पहले आदिवासी बाहुल्य इस क्षेत्र में नक्सली भय से दोपहर में भी लोग भयभित रहते थे और कई लोगों ने तो यहां तक बताया कि वे गांव छोड़कर अम्बिकापुर शहर में बसने के मन बना चुके थे, लेकिन आज इस क्षेत्र से नक्सल समस्या समाप्त हो गई है और लोग बिना भय के शांतिपूर्ण जीवन व्यतीत कर रहे हैं। डाॅ. सिंह ने कहा कि आने वाले समय में इसी तरह बस्तर क्षेत्र में भी शांति स्थापित हो जायेगी।
tatapani mahotsva balrampur
कार्यक्रम के दौरान किसने क्या कहा और मांगा
इस अवसर पर प्रदेश के गृहमंत्री श्री रामसेवक पैकरा ने कहा कि बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के लिये आज का दिन ऐतिहासिक दिन है चुंकि ताम्बेश्वरपुर में हवाईपट्टी बन जाने से यह जिला देश-दुनिया से वायुमार्ग से जुड़ गया है। उन्होने कहा कि यहां अब शांति के साथ विकास का कार्य हो रहा है।
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशिला साहू ने आज यहां दाम्पत्य सूत्र में बंधे नवदंपतियों को शुभकामनायें एवं बधाई देते हुये बताया कि पहले मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत् 15 हजार रूपये की सहायता दी जाती थी परन्तु इस वर्ष सूखा जैसे प्राकृतिक आपदा को ध्यान में रखते हुये मुख्यमंत्री के विशेष प्रयास से 15 हजार रूपये को बढ़ाकर 30 हजार रूपये कर दिया गया है।
सहकारिता, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री दयालदास बघेल ने विशाल उपस्थित जनसमूह को मकर संक्रांति की बधाई देते हुये कहा कि तातापानी को पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिये राज्य शासन द्वारा हरसंभव सहायता दी जायेगी।
सरगुजा सांसद श्री कमलभान सिंह और पूर्व मंत्री श्री रामविचार नेताम ने कहा कि पिछले 12 वर्षों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, विद्युत आदि क्षेत्रों में हुये विकास कार्यों की सराहना की।
क्षेत्रीय विधायक श्री बृहस्पत सिंह ने स्थानीय समस्याओं की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित किया।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कलेक्टर श्री अलेक्स पाॅल मेनन ने कहा कि तातापानी नाम के अनुरूप प्राकृतिक गर्म जल स्त्रोत का अद्भुत केन्द्र है, इसे पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित करने की मंशा से तातापानी महोत्सव का आयोजन कराया जा रहा है। शासन की विभिन्न योजनाओं से आम जनता को अवगत कराने के लिये विभिन्न विभागों द्वारा विकास प्रदर्शनी भी लगाई गई है।
इस अवसर पर सामरी विधायक डाॅ. प्रीतम राम, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा नेताम, उपाध्यक्ष श्री तीलासाय राम, पूर्व विधायक श्री सिद्धनाथ पैकरा, सरगुजा संभाग के कमिश्नर श्री टी.सी.महावर, सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री टी.जे.लांगकुमेर और बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, पंच-सरपंच एवं भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।