बालोद के गुरुर तहसील में आयोजित विश्व आदीवासी दिवस कार्यक्रम में मुखमंत्री भुपेश बघेल ने कहीं ये बातें…

World Tribal Day In Gurur:  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बालोद जिला के गुरुर तहसील में विश्व आदिवासी दिवस 2022 के अवसर पर आयोजित सम्मेलन में बतौर मुख्यतिथि उपस्थित हुए और सबसे पहले आदिवासियों के आराध्य देव “बडा देव”, शहीद वीरनारायण सिंह और छत्तीसगढ़ महतारी का माल्यार्पण, पूजा, वंदना,पीला चावल और दीप प्रज्जवलित किए.

इसके बाद संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने सम्मेलन में कहा – विश्व आदीवासी दिवस दुनिया के 90 देशों में मनाया जा रहा है. हमारे छत्तीसगढ़ में भी व्यापक स्तर पर आयोजन हो रहे हैं. झारखंड में जनजातीय महोत्सव का आयोजन किया गया था, उसमें मुझे शामिल होने का मौका मिला. आदिवासियों के हित में हमारी सरकार लगातार काम कर रही है. किसानों की ऋण माफी कर दी गई.राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर योजना की दूसरा किश्त का भुगतान 20 अगस्त को हितग्राहियों के खाते में कर दिया जायेगा.

  आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए लगातार हमारी सरकार काम कर रही है. वन क्षेत्रों में आदिवासी भाई-बहनों को योजनाओं का बड़ा लाभ मिल रहा है.वनाधिकार पट्टा, जमीन वापसी, वन संसाधन अधिकार जैसे महत्त्वपूर्ण निर्णय किया. पेशा कानून लागू था लेकिन नियम नहीं बने थे, हमने बना दिया. आदिवासियों को उनका अधिकार मिल रहा है. पशुपालकों की आय बढ़ाने के काम हम कर रहे हैं. गोबर खरीदी, गोमूत्र खरीदी,वर्मी कंपोस्ट, जैविक खेती जो छत्तीसगढ़ शासन का योजना हैं इसके जरिए सीधे तौर पर लाभ हो रहा हैं.

  कई वर्षो से तबादला की राह देख रहे अधिकारी-कर्मचारियों को जल्द ही अच्छी तोहफ़ा मिलने वाला है. तबादला नीति को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अहम बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 16 अगस्त से ट्रांसफर की कार्रवाई शुरू हो जाएगी. लेकिन ये कार्रवाई पहले जिला स्तर पर होगी, उसके बाद राज्य स्तर पर तबादले किया जाएगा.

 इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के तबादला नीति को उद्योग नीति में बदलने के तंज पर सीएम ने पलटवार करते हुए कहा कि 15 सालों तक ये यही करते आए हैं. अपना अनुभव वो बार बार उदृत करते हैं कि हम लोग जो करते हैं वो नहीं होगा. सीएम ने कहा कि सारे तबादला पारदर्शी होंगे और यदि किसी प्रकार की शिकायत मिलती है तो कार्रवाई होगी.

 कांग्रेस कद्दावर नेता और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के भतीजा विभद्र सिंह देव उर्फ सचिन सिंह की मौत काे मामले पर मुख्यमंत्री ने कहा कि टीएस सिंहदेव से चर्चा हुई है. उन्होंने ऐसी कोई शंका नहीं जताई है. फिर भी यदि परिवार के लोग चाहेंगे तो हम जांच करा देंगे.

  आखिरी में रेवड़ी बांटे जाने वाले बयान और भाजपा के आरोपों पर भी मुख्य्मंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा सबसे पहले जहां भाजपा का शासन चल रहे दूसरे राज्यों को भी देखे क्या स्थिति है. पीएम आवास योजना को हमने बजट में शामिल किया है, 15 साल सत्ता में रहते हुए भाजपा ने कुछ नहीं किया और मुझसे तीन साल का हिसाब मांग रहे हैं. छत्तीसगढ़ में भाजपा ने गरीबी, शिक्षा, स्वास्थ्य, कुपोषण किसी पर काम नहीं किया और अब हमसे सवाल कर रही है.