गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और अध्यक्ष मोहन मरकाम रवाना हो चुके हैं।आपको बता दे की ये तीनों मंत्री आज नामांकन रैली में शामिल होने जा रहे हैं।
इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह बयान दिया कि हम किसी को चुनाव लड़ने से नहीं रोक रहे है जिसके पास सर्टिफिकेट होगा उसे कोई चुनाव लड़ने से नही रोक सकता । 50 से अधिक विधायकों , के साथ सांसदों और संगठन के पदाधिकारियों की चुनाव के लिए ड्यूटी लगाए जाने वाले पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ड्यूटी तो हर बार उपचुनाव में लगाई जाती है।यह कोई नई बात नहीं है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह दावा किया है कि हमने लोगो की मांगों को पूरा करते हुए गौरेला पेंड्रा मरवाही को जिला बना दिया है। इस लिए उन्हें पूरी उम्मीद है कि कांग्रेस की सरकार ही जीतेगी।