रायपुर: मुख्यमंत्री निवास पहुंचीं स्व. सहायता समूह की महिलाओं और किसानों ने सीएम भूपेश बघेल को गाय-बछड़ा भेंट किया। इस दौरान बघेल भावुक हो गए और कहा कि छत्तीसगढ़ के गांवों, गरीबों, किसानों और महिलाओं के जीवन में समृद्धि और खुशी ही छत्तीसगढ़ माडल गोधन न्याय योजना का मूल उद्देश्य है। वे तीन करोड़ छत्तीसगढ़वासियों के परिवार के सदस्य हैं। उनकी खुशियों में ही वे अपनी खुशी महसूस करते हैं।
बता दें कि गोधन न्याय योजना के तहत अब तक रिकार्ड 144 करोड़ रुपये से अधिक की गोबर खरीदी हो चुकी है। इस योजना से अब तक प्रदेश के लगभग दो लाख से ज्यादा लोग लाभांवित हुए हैं। वहीं प्रदेश में गोपालकों की संख्या में 26 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। केवल एक वर्ष के अंदर योजना से लाभान्वित लोगों की संख्या एक लाख 68 हजार 531 से बढ़कर दो लाख, 11 हजार 540 हो गई है। गोपालकों की संख्या में वृद्धि ग्रामीण स्तर पर निरंतर हो रही आर्थिक उन्न्ति का प्रमाण है।