Chhattisgarh: आखिर MLA पोर्ते ने ऐसा क्यों कहा- उन्हे खुशी है..और कितना लाभ होगा!

बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..जिलें में आज सदस्यता अभियान के तहत सामरी विधायक उदेश्वरी पैंकरा,प्रतापपुर विधायक शकुंतला पोर्ते,भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल सहित जिले के वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ली..भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल ने कहा की सदस्यता अभियान के तहत जिले में डेढ़ लाख सदस्य बनाये जाने का लक्ष्य है..वही कद्दावर आदिवासी नेता नंदकुमार साय के भाजपा की सदस्यता लेने पर प्रतापपुर विधायक शकुंतला पोर्ते ने कहा की..भाजपा ऐसी पार्टी है जहां से बाहर जाकर कोई रह नही सकता..उन्होंने कहा की वे लंबे समय तक भाजपा में रहे है..और उनके आने से पार्टी को लाभ होगा!.

Random Image

बता दे की भाजपा की सदस्यता अभियान इन दिनों जोर – शोर से चल रही है..प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ ही मंत्रियों ,विधायको ने भाजपा की सदस्यता ली है..इसी बीच 2023 में भाजपा से अलग हुए..आदिवासी चेहरे नंदकुमार साय ने भी भाजपा की सदस्यता ली है..जिसके बाद अब उनकी सदस्यता को लेकर तरह -तरह की चर्चाएं हो रही है…

प्रतापपुर विधायक शकुंतला पोर्ते ने कहा की भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व गुरु बनेगा..उन्होंने नंदकुमार साय के घर वापसी को लेकर कहा की.. खुशी की बात है..की वे वापस लौट आये है..विधायक पोर्ते ने कहा की वे लंबे समय तक भाजपा में रहे..और अब फिर भाजपा में है..एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा की नंदकुमार साय के लौटने से भाजपा को लाभ होगा..

बहरहाल 78 वर्षीय  नंदकुमार साय की घर वापसी तो हो गई है..और भाजपा के नेता भी उनके आने से लगभग खुश ही नजर आ रहे है..लेकिन उनकी घर वापसी से संघ की विचारधारा पर चलने वाली इस पार्टी को कितना लाभ होगा यह देखने वाली बात होगी!.