जांजगीर-चांपा। नवागढ़ ब्लाक के खोखसा ग्राम पंचायत के ग्रामीण आज सैकड़ो की संख्या में संरपच के खिलाफ शिकायत लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुचें। ग्रामीणो ने लिखित मे शिकायत कर सरपंच के खिलाफ कार्यवाही की मांग की हैं।
ग्रामीणो ने शिकायत में कहा है कि खोखसा के संरपच विनोद राज द्वारा ग्रामीणों के शौचालय का भुगतान नही किया है, वही रोजगार गारंटी के तहत किये गये कार्यो का भुगतान को लटका रखा है। कई बार सरपंच के पास जाकर ग्रामीणों द्वारा शासन से आये शौचालय के लिए राशि की मांग की जाती है, लेकिन सरपंच द्वारा उन्हे शासन की ओर राशि नही आने की बात कहते हुए वापस लौटा दिया जाता हैं।
बार-बार शिकायत से तंग आकर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणो ने आज कलेक्टर से शिकायत कर सरपंच के खिलाफ जांच कर कार्यवाही की मांग की हैं। वही ग्राम पंचायत में सरंपच के खिलाफ आरोप लगाते हुए भ्रष्टाचार की जांच की मांग की है।